यूपी का लड़का, इंडोनेशिया की लड़की… इंग्लिश स्पोकन कोर्स ने बना दी जोड़ी!
फेसबुक पर सात समंदर लड़की से दोस्ती, फिर प्यार और 8 साल बाद निकाह की एक ऐसी कहानी, जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. यह कहानी है उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले सनवर अली की. सनवर 2015 में इंग्लिश स्पोकन सीखने की ललक को लेकर फेसबुक पर जुड़ा और उसे इंडोनेशिया की एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया.
इस दौरान सनवर ने प्यार का इजहार किया तो लड़की ने हां करने में 6 महीने का वक्त लगा दिया. इसके बाद सनवर 2018 में लड़की से मिलने इंडोनेशिया पहुंच गया. इंडोनेशिया में अक्टूबर 2022 में निकाह हुआ और देवरिया के नारायणपुर गांव में 9 दिसम्बर को दावत-ए-वलीमा हुआ, जिमसें सैकड़ो लोग देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को देखने उमड़ पड़े.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के नारायणपुर गांव के रहने वाले सनवर अली वर्ष 2015 में पढ़ाई कर रहे थे. उन्हें इंग्लिश स्पोकन सीखने की जिज्ञासा हुई तो फेसबुक पर चैटिंग करने लगे. इसी दौरान इंडोनेशिया की मिफ्ताहुल जन्नाह नाम की एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से जुड़े और उनकी दोस्ती हो गई.
दोनों एक-दूसरे से प्यार भी करने लगे थे. यह उन्हें उस समय एहसास हुआ जब 2017 में दक्षिण भारत मे एक तूफान आया था, जिसमे काफी तबाही हुई थी. यह समाचार जब जन्नाह ने इंडोनेशिया में पढ़ा और देखा तो सनवर से उनके व उसके परिवार के खैरियत के बारे में पूछा कि आप लोग सही सलामत है क्योंकि काफी नुकसान की खबरें आ रही है.
सनवर ने बताया कि जब उसने आई लव यू बोला तो जन्नाह ने छ महीने इसका जवाब देने में लगा दिए. सनवर ने पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की और पहुंच गए 28 अगस्त 2018 को जन्नाह से मिलने इंडोनेशिया. वहां दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया. सनवर ने लड़की के घर वालों को मनाया.
जन्नाह इंडोनेशिया के मेंदान शहर में अपनी दो बहनों व मां के साथ रहती थी. पिता का पहले ही स्वर्गवास हो गया था. जन्नाह ग्रेजुएशन के साथ एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करने लगी थी. दोनों मुस्लिम समुदाय से थे इसलिए निकाह में कोई बाधा नहीं आई. सनवर स्वदेश लौटा तो घर वालों को बताया और अपने कजिन शेर मुम्मद को लेकर 2019 में दोबारा इंडोनेशिया गया.
इसके बाद सनवर ने रिंग सेरेमनी कर डाली और वहां से लौटा. उसके बाद निकाह होना था लेकिन कोविड संक्रमण के फैलने की वजह से निकाह टलता गया और 2022 अक्टूबर में अनमैरिड सर्टिफिकेट व पेरेंट्स एग्रीमेंट सर्टिफिकेट तैयार कराकर इंडोनेशिया के इंडियन एम्बेसी पहुंचा, जहां रिलिजियस अफेयर दफ्तर में सब्मिट किया.
एनओसी मिलने के बाद 28 अक्टूबर 2022 को वहां के मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह सम्पन्न हुआ और 29 अक्टूबर को रिसेप्शन भी हुआ. सनवर अपनी दुल्हनिया के साथ 10 नवम्बर को देवरिया पहुंचा. 9 दिसम्बर को गांव में दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया था. सनवर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं और फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहे है.