यूपी के 127 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन
लखनऊ: नए साल से पहले पदोन्नति पाने वाले आईएएस(IAS) अधिकारियों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पूरी हो गई है। इस बैठक में यूपी के 127 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है.इस डीपीसी में 1996 बैच के आईएएस(IAS) अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. वहीं 2005 बैच के आईएएस(IAS) अधिकारियों को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. इसके साथ ही 2008 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है साथ ही 2017 बैच को सीनियर टाइम स्केल दिया गया.
IAS अफसरों की डीपीसी सम्पन्न हुई
यूपी के 127 आईएएस अफसर प्रमोट हुए
धीरज साहू,नीतिश्वर कुमार प्रमुख सचिव बने
अनीता मेश्राम, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव बने
देवराज,सुभाष चंद्र शर्मा,वी जिमोमी प्रमुख सचिव बने
1996 बैच के IAS प्रमुख सचिव बने
2005 बैच के IAS सचिव पद पर प्रमोट
सीएम के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह प्रमोट
सुरेंद्र सिंह अब सीएम कार्यालय में सचिव बने
2008 बैच को सलेक्शन ग्रेड मिला
2017 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला .

