यूपी में अब परिषदीय स्कूलों का समय फिर बदला, 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे स्कूल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के समय में बलाव कर दिया गया है। अब 26 जुलाई से प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे।

बता दें, सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालयों का समय निर्धारित है। गर्मी के चलते विद्यालयों का समय परिवर्तित कर सुबह 7.30 से 1 बजे तक कर दिया गया था, जिसमें पुन: बेसिक शिक्षा विभाग ने परिवर्तन कर दिया है। कल यानी 26 जुलाई से सरकारी विद्यालय खुलने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। वहीं, 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सुबह 9 से शाम 3 बजे तक विद्यालय खोले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यह आदेश यूपी के सभी जिलों को प्रेषित कर दिया है। विभाग ने निर्देशित किया है कि सभी विद्यालय इसका पालन गंभीरता के साथ करें। अब मंगलवार 26 जुलाई से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा। अभी तक गर्मी को देखते हुए विद्यालय सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच खोले जा रहे थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper