यूपी में कुट्टू का आटा खाने से 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी, दस्त की शिकायत से अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के डबाना गांव में कुट्टू का आटा खाने से 10 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उनको उल्टी, दस्त की शिकायत हुई। कुट्टू का आटा उन्होंने बुधवार रात को पहले नवरात्र पर खाया था। इसके अलावा सौंदा गांव में भी कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल 20 लोगों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है।
ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कुट्टू का आटा सौंदा गांव निवासी मामचंद जो मोदीनगर में किराने की दुकान करते हैं। उनके यहां से खरीदा था। इसकी सूचना पाकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई। सभी लोगों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अधिकांश मरीज मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती हैं।
अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच और पूछताछ के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। उधर, जिन दुकानदारों पर कुट्टू का आटा बेचने का आरोप लगा रहा है, वह अपनी दुकान बंद कर फरार हैं।