यूपी में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने तहसील परिसर में कैद किए गौवंश, अफरातफरी मची, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

गोंडा. ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टा गौवंशों से हो रहे नुकसान व प्रशासन की हीलाहवाली से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सुबह 10 बजे तहसील परिसर के अंदर किसानों ने छुट्टे जानवरों को खदेड़ कर गेट बंद कर दिया।

स्थानीय ग्रामसभा रामापुर व पास के गांव सेमरा जमालखानी के किसानों ने घूम रहे छुट्टा मवेशियों को लाकर तहसील परिसर के अंदर कर दिया। इसके एक दिन पहले करनीपुर के प्राथमिक विद्यालय में किसानों ने छुट्टे मवेशियों को बंद कर दिया था जिससे सोमवार सुबह स्कूल आने वाले बच्चे गेट के बाहर खड़े रहे।

कुछ देर बाद ही तहसील में भी छुट्टे जानवरों को लाकर आसपास के किसानों ने बंद करना शुरू कर दिया। 12 बजे तक करीब 60-70 मवेशी तहसील परिसर में कैद किये जा चुके थे जबकि किसान भी मवेशियों को खदेड़ अभी भी ला रहे हैं।

अचानक तहसील परिसर में छुट्टे मवेशियों के अचानक भर जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। इतनी भारी संख्या में छुट्टा जानवरों के आ जाने से तहसील प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper