यूपी में ट्रेन से गिरकर डीजीपी की भतीजी की दर्दनाक मौत, चार महीने पहले ही…
गोरखपुर. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को चाची को छोड़ने आई पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की भतीजी शुभ्रा सिंह (49) की हादसे में मौत हो गई। वह चाची को वैशाली एक्सप्रेस पर बैठाने आई थी और इसी दौरान चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल कर गिर गए, जिससे जान चली गई। जीआरपी ने पति और रिश्तेदारों को सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व डीजीपी की भतीजी शुभ्रा सिंह की शादी बड़हलगंज के कोड़ारी गांव निवासी सूर्यनारायण सिंह के साथ हुई थी। वह पति बेटे और बेटी के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में रहती थी। कैंट क्षेत्र के दिव्यनगर कॉलोनी में सूर्यनारायण ने मकान खरीदा है।
चार महीने पहले शुभ्रा अमेरिका से गोरखपुर पहुंची और दिव्यनगर स्थित मकान में रहने लगी थी। इस दौरान उनकी चाची भी दिल्ली से आ गई थी। मंगलवार को चाची को वैशाली ट्रेन से दिल्ली जाना था। उन्हें स्टेशन पर छोड़ने के लिए शुभ्रा गई थी।
ट्रेन छूटने में 10 मिनट का समय बचा था।चाची को एसी थ्री कोच में बैठाने के दाैरान ही ट्रेन आगे बढ़ गई।चलती ट्रेन से उतरते समय शुभ्रा प्लेटफार्म नंबर एक के सामने पटरी पर गिर गई।ट्रेन की चपेट में आने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
जीआरपी व आरपीएफ के जवान उन्हें जिला अस्तपाल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। एसपी जीआरपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।