यूपी में दिन निकलते ही दर्दनाक हादसा, बारिश घर ढहने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

लखनऊ। लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई मकान की दीवारें ढह गईं। लोगों का बहुत नुकसान भी हो गया। वहीं कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से नौ लोगों के मरने की सूचना मिली है।सीएमओ के मुताबिक, दस लोगों की मौत हुई है। इनमें चार महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं बचाव को तेजी देने के ल‍िए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो द‍िन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जल भराव है। सभी मृतकों के परिजनों को शासन की आर से 400,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सभी मृतक उल्दन गांव झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतकों के नाम

भानु पवन देवी : 35 वर्ष
पप्पू : 40 वर्ष
प्रदीप : 20 वर्ष
रेशमा : 22 वर्ष
नैना उर्फ भार्ती : एक वर्ष
धर्मेंद्र : 26 वर्ष
चंदा : 20 वर्ष
दो बच्चे (लड़के) : लगभग दो वर्ष
धर्मेंद्र (26) की पत्नी चंदा (20 वर्ष) और दो बच्चे उम्र लगभग दो वर्ष
प्रदीप (20) की पत्नी रेशमा (22) और बच्ची नैना (एक वर्ष)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper