यूपी में फेरों के बाद दूल्हे ने कोहबर में कर दी ऐसी हरकत, विदाई से पहले दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जाने पूरा मामला

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सात फेरों के बाद दूल्हे ने कोहबर में ऐसी हरकत कर दी, जिससे नाराज दुल्हन ने शादी तोड़ दी. घरातियों ने दूल्हे के अलावा उसके परिजनों और बरातियों को बंधक बना लिया. मामला इतना गंभीर था कि पंचायत ने घंटों तक दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. कई घंटों की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने सहमति से रिश्ता खत्म कर लिया.

बताया जा रहा है कि जौनपुर के लाइन बाजार के वाजिदपुर दक्षिण गांव के रहने वाले हीरालाल के बेटे धर्मेंद्र की बारात शनिवार शाम बरदह के एक गांव पहुंची थी, जहां जयमाला के बाद देर रात शादी की अन्य रस्में और फेरे हुए. फेरे के बाद दूल्हा और दुल्हन कोहबर में चले गए, जहां दुल्हे ने दुल्हन की सहेलियां और अन्य रिश्तेदार महिलाओं के साथ गाली गलौज की, जिसके बाद भड़की दुल्हन ने शादी तोड़ दी.

दरअसल, फेरों के बाद जब दूल्हा-दुल्हन कोहबर में पहुंचे, तब वहां मौजूद महिलाएं दूल्हे को शगुन देने लगीं. इस दौरान एक रिश्तेदार ने जब दूल्हे को दो सौ रुपये दिए तो वह नाराज हो गया और महिला के ऊपर नोट फेंक दिया. दूल्हे ने कम से कम 2 हजार रुपये देने की बात कहते हुए गाली-गलौज भी की.

दूल्हे की हरकत से दुल्हन नाराज हो गई और शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. इसके बाद बात बिगड़ गई और घरातियों ने दूल्हे के अलावा उसके रिश्तेदारों और बरातियों को बंधक बना लिया. पंचायत ने कई घंटे तक दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और फिर पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई और वहां भी कई घंटों की बातचीत हुई. जब दूल्हा पक्ष ने 5.8 लाख रुपये लौटाए, तब जाकर दोनों पक्षों ने सहमति से रिश्ता खत्म हुआ.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper