यूपी में बैंक मैनेजर की पत्नी पति की इन हरकतों पर करती थी इतना शक, दिन में 20 बार…

आगरा: पति की हरकतों पर शक करने वाली पत्नी ने उसकी जासूसी करने का नया तरीका निकाला है। किसी न किसी बहाने से वह अपने पति को दिन में 20 बार वीडियो कॉल करती है, लेकिन जब कभी पति फोन नहीं उठाता है तो उसका शक गहरा जाता है। पत्नी को शक है कि उसके पति का दूसरी महिला से संबंध है, इसीलिए उसके हावभाव बदल गए हैं। रोजाना घर देर से पहुंचते हैं। पूछने पर सही जवाब नहीं देते हैं। पत्नी ने अपने पति की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में कर दी। रविवार को दोनों को बुलाया गया। काउंसलर के समझाने पर दोनों में समझौता नहीं हो सका है। पति का कहना है कि साथ साथ रहने के बावजूद भी एक दूसरे के लिए पराए बने हुए हैं।

मामला थाना सदर क्षेत्र का है। एक युवती की शादी 8 महीने पहले सिकंदरा क्षेत्र में हुई थी। युवती का पति एक बैंक में मैनेजर है। दोनों एक घर में साथ रहते हैं, लेकिन दोनों में अलगाव पैदा हो गया है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। जिस वजह से वह देर से घर आते हैं और बिना बताए ही चले जाते हैं, जबकि पति का कहना है कि वह उसकी जासूसी करती है। दिनभर में पत्नी उसको कभी चाय पीने, खाना खाने, कभी कुछ और पूछने के बहाने से दिनभर में 20 बार वीडियो कॉल करती है। इतना ही नहीं पता करने के लिए वह मौजूदा जगह की लोकेशन भेजने के लिए भी कहती है। अपनी पत्नी की इन हरकतों से वह तंग आ गया है। इन सब को मना करने के लिए कहा तो पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी।

बैंक मैनेजर पति का कहना है कि शादी के तीन महीने तक सब कुछ ठीक था। कभी-कभी बैंक में ज्यादा काम होता है। घर लौटने में देर हो जाती है। तमाम लोगों से बातचीत करनी पड़ती है। पहले उसकी पत्नी देर से आने के लिए सवाल करती थी, लेकिन अब वह उस पर शक करती है। यही वजह है कि वह उसे बार-बार वीडियो कॉल करके उसकी जासूसी करती है। कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। काउंसलिंग के दौरान दोनों को काउंसलर ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper