यूपी में भीषण सड़क में दो लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

 


एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार रात करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के तिसौरी गांव के पास हुआ। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बाइकों की भिड़ंत में अरुण कुमार (21) निवासी अल्लुपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी की मौत हुई है। जबकि इसके गांव का ही साथी मुनीश कुमार घायल हुआ है। वहीं दूसरी बाइक सवार अरविंद कुमार (31) निवासी जितौराभन थाना अलीगंज की जान गई है।

बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, घायल की भी हालत गंभीर बनी हुई है। इसको अलीगंज सीएससी पर भर्ती कराया गया। बाद में सैफई रेफर कर दिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय मॉर्चरी भेज दिया गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper