यूपी में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सोमवार की रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

हादसा मलपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक बाइक पर दो युवक आगरा की ओर से संज्ञा की ओर जा रहे थे। आगरा-ग्वालियर रोड स्थित भाहई मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार उचलकर दूर जा गिरे। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं राहगीर घटनास्थल का तरफ दौड़े। उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी।

राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पड़े तड़प रहे थे। कुछ ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक युवक का नाम पवन बताया गया है। वह आगरा का ही रहने वाला है। सूचना पर चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया है। दूसरे युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। राहगीरों के मुताबित दोनों की उम्र 20 से 21 वर्ष होगी। वह स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जिस गाड़ी पर जा रहे थे उसका नंबर UP 80 CV 6904 लिखा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper