यूपी में भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

 


सुल्तानपुर। सोमवार की देर रात बोलेरो की टक्कर से घायल बाइक सवारों की मौत हो गई। दुर्घटना कूरेभार के बरौला गांव के पास हुई। बनरहा निवासी हीरालाल गोसाईगंज के बनमई निवासी रोघई के साथ बाइक से हलियापुर- बेलवाई से घर की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही बरौला गांव के पास पहुंचे, अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper