यूपी में मदरसों को लेकर किया गया बड़ा फैसला, बदला ये नियम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे के बाद बड़ा फैसला किया गया है और मदरसा बोर्ड ने कई नियमों को बदलने का प्रस्ताव दिया है. लखनऊ में आयोजित मदरसा बोर्ड की बैठक में सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया गया है. इसके अलावा मदरसों में यूनिफॉर्म पहनने को लेकर भी फैसला किया गया है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बैठक बुलाई थी, जिसमें साप्ताहिक अवकाश (Weekly Holiday) में बदलाव को लेकर फैसला किया गया. अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी और शुक्रवार की जगह मदरसों में रविवार को अवकाश होगा. यह आदेश यूपी के अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त सभी मदरसों में लागू होगा.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा नियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई थी. यह बैठक परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद के नेतृत्व में हुई. मदरसों में शिक्षकों के मध्यम विषय वितरण, मदरसों में प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अधिकार / कर्तव्य निर्धारित करने पर भी चर्चा हुई.

उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब यूनिफॉर्म भी होगी और मदरसों में अब स्कूल की तरह ही यूनिफॉर्म होंगे. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर भी फैसला किया गया कि राज्य के सभी मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा. इसके अलावा बैठक के दौरान अरबी फारसी परीक्षाओं हेतु जमा किया जाने वाला परीक्षा शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा किए जाने की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा गया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper