यूपी सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी, अतीक अहमद के एक और करीबी के घर पर चला बुलडोजर

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी सरकार पूरे फॉर्म में दिखाई दे रही है। यूपी की योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन ने बाहुबली नेता अतीक अहमद ही नहीं, बल्कि उनके करीबियों की भी नींद उड़ा कर रख दी है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। जिसकी वजह यह है कि यूपी सरकार अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार को अतीक के करीबी माने जाने वाले माशूकुद्दीन के घर पर पुलिस की कार्रवाई की गई है। स्थानीय पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने माशूकुद्दीन के 200 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल में बने दो मंजिला आलीशान घर को बुलडोजर से ढहा दिया।

बता दें कि माशूकुद्दीन के घर पर की गई इस कार्रवाई से पहले भी योगी सरकार अतीक अहमद के करीबियों के घर पर बुलडोजर एक्शन ले चुकी है। कार्रवाई के इस पहले दिन बुधवार को अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर बुलडोजर चला था। जबकि दूसरे दिन यानी गुरुवार को सफदर अली के मकान का ध्वस्तीकरण हुआ था।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper