योग दिवस पर सनब्रीज वन अपार्टमेंट के निवासियों ने किया योग
लखनऊ: आज विश्व योगा दिवस पर सनब्रीज वन अपार्टमेंट रेशीडेनसीयल वेलफ़ेयर एसोसिएशन BBD Green City के तत्वावधान में अपार्टमेंट के निवासियों ने योग किया।
मुख्य सहभाग एसोसिएशन के अध्यक्ष L B Raiji उपाध्याक्ष राजेश सिन्हा कोषाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, सुनील पांडेय अभिषेक वाजपेयी धीरेंद्र श्रीवास्तव मनु पांडेय संजय यादव सुशील वर्मा अनिल सिंह प्रेम श्रीवास्तव हनुमान जैन भारती जोशी बी डी शुक्ला ,पी न तिवारी,संजय अग्रवाल,रेनु सिंह,रंजना तिवारी,अभय दुबे,आलोक टिककू ,रोहित अग्रवाल सुभाष गुप्ता जी आदि लगभग २०० निवासियों ने भाग लिया।एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार पांडेय जी ने यह जानकारी दी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------