राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह को मारी गई गोली-देशी बमों से हमला, सुरक्षा में लगे 2 पुलिसकर्मी भी घायल

प्रयागराज। प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली। देशी बमों से भी किया गया हमला, उमेश पाल और सुरक्षा में लगे 2 गनर भी गंभीर घायल।बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुई थी हत्या।

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ है मुख्य आरोपी। आज दिनदहाड़े उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से किया गया जानलेवा हमला। उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुई वारदात। हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द ही आना है ट्रायल कोर्ट का फैसला, ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से प्रयागराज में फैली सनसनी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper