राज्य अध्यापक/मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु जनपद स्तर पर तीन अध्यापकों का चयन
बरेली , 04 फरवरी । प्रमुख सचिव,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में राज्य अध्यापक पुरस्कार /मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार -2022 के लिए कल जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बरेली जनपद के अध्यापकों द्वारा भेजे गए आवेदन हेतु जनपदीय समिति के समक्ष साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें बरेली जनपद से कुल 4 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया।
जिसमें से व्यायाम शिक्षक के लिए श्री नईम अहमद, व्यायाम शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज,बरेली, भाषा(अंग्रेजी) शिक्षक के लिए श्रीमती अर्चना राजपूत, प्रवक्ता-अंग्रेज़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली तथा गणित शिक्षक के लिए श्री डॉ0 राजेश कुमार सक्सेना, प्रवक्ता-गणित,राजकीय इंटर कॉलेज में बरेली साक्षात्कार/प्रेजेंटेशन हेतु उपस्थित हुए।चौथे शिक्षक उपस्थित नहीं हो सके।साक्षात्कार के बाद जनपदीय समिति ने सर्वसम्मति से तीनों शिक्षकों को मंडल स्तर के साक्षात्कार/प्रेजेंटेशन हेतु अग्रसारित किया । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट