रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने श्रमदान/घाट की सफाई का कार्य कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
बरेली, 01 अप्रैल । राष्ट्रीय मिशन फॉर क्लीन गंगा के द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2022 से 31 मार्च 2023 तक ‘‘गंगा स्वच्छता पखवाडा‘‘ आयोजित किया गया , जिसके अन्तर्गत जनपद बरेली में कल प्रातः रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने श्रमदान/घाट की सफाई का कार्य कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा व उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता व सफाई पर विशेष जोर दिया जाए तथा अधिक से अधिक जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नदियों व अन्य जल स्त्रोतों का हमारे जीवन के लिए जल इतना महत्वपूर्ण है कि जल ही जीवन है। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक का कोई भी कार्य गंगा जल के छिड़काव से ही पवित्रता की भावना पैदा होती है। विश्व के कुछ रक्षा एवं सुरक्षा विशेषज्ञों की राय है कि जल के कारण ही तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। ऐसी सम्भावना उन्होंने व्यक्त की। इस कार्यक्रम में रामगंगा घाट की सफाई में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बुखारा कैंप की एक टीम द्वारा भी विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री कमल कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री हरीश सिंह मेहता, क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरगंज श्री संतोष कुमार, विभागीय स्टाफ व स्थानीय ग्रामीण सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।
सांय काल में रामगंगा के चौबारी घाट पर सायं 6.00 बजे से दीपोत्सव व गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें 5100 दीपक प्रज्वलित किये गये ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट