रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की हत्या
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में अवैध संबंध के कारण एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि महावीर का पुरवा गांव निवासी दिलीप कुमार ने मनिराम पुल के पास अपने पड़ोसी शंभू नाथ यादव ( 50) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी के पारिवारिक रिश्ते हैं।
उन्होने बताया कि शंभू नाथ बुधवार देर रात एक पान की दूकान पर बैठा टीवी देख रहा था कि दिलीप ने वहां पहुंच कर तमंचे से फायर झोंक दिया। घायल को सीएचसी पहुँचाया गया लेकिन डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया वारदात के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आयी है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिये छापेमारी कर रही है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------
-----------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------