राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के छात्र मोहित शर्मा को किया सम्मानित

 


बरेली , 30 दिसम्बर । महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्विद्यालय के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ एवं समर्पित स्वयंसेवक मोहित शर्मा को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारत की राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजभवन लखनऊ में मोहित शर्मा से राज्यपाल ने भेंट कर उनके द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों और युवा गतिविधियों में प्रतिभाग कर राज्य का नाम पूरे देश में करने के लिए उनकी सराहना की । मोहित शर्मा जनपद बरेली के आशुतोष सिटी कॉलोनी के रहने वाले हैं जो विगत 6 वर्षों से रक्तदान,स्वच्छता,मतदान,पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,शिक्षा ,चिकित्सा एवं अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करते हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मोहित शर्मा के एक जागरूक रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने एवं जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने के लिए उनकी अत्यधिक प्रशंशा की। इसके साथ ही उन्होंने मोहित शर्मा से उनके छात्र जीवन के साथ समाज सेवा की यात्रा के बारे में भी बात की । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मोहित शर्मा को प्रदान किए गए मेडल को उन्हें पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के इतिहास में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले छात्र होने का गौरव प्राप्त करने पर भी शुभकामनाएं दी और कहा वह अनेक युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य करेंगे जो छात्र होने के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपना और विश्विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
मोहित शर्मा की उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया से शुभकामनाएं प्राप्त होने एवं भेंट करने पर कुलपति के. पी. सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार, एनएसएस रीजनल डायरेक्टर डॉ अशोक श्रोती, एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी सुनीता गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह ने उन्हें बधाई दी।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper