राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित मरीज अंकित का निःशुल्क ओपेन हार्ट सर्जरी
सोनभद्र,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लिए बच्चों को जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हो उनके लिए निःशुल्क इलाज एंव आपरेशन की व्यवस्था है। इसके तहत अंकित कुमार पुत्र विनोद कुमार उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम जरहा, पोस्ट चेतवा, दुद्धी, सोनभद्र पुत्र का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ओपेन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन श्री सत्य साई संजीवनी इण्टर नेशनल सेन्टर फाॅर चाइल्ड हार्ट केयर एण्ड रिसर्च, पलवल हरियाणा द्वारा निःशुल्क किया गया। अंकित कुमार का रजिस्ट्रेशन आसर0बी0एस0के0 टीम द्वारा एक माह पूर्व ही किया गया था और इनका सफल आपरेशन 30 मई,2023 को हो गया। इस सफल आपरेशन से बच्चे को नई जिन्दगी प्राप्त हुई है और उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल है इसके लिए अंकित कुमार के पिता विनोद कुमार ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति अभार व्यक्त किया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र