राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर जनपद न्यायाधीश द्वारा भारतीय स्टेट बैंक एवं इण्डियन बैंक सोनभद्र के प्रचार वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
सोनभद्र,प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी (रा0लो0अ0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश(एस0सी0/एस0टी0)/गैंगस्टर एक्ट, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई के सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारण के लिए 18 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव-प्रथम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक एवं इण्डियन बैंक सोनभद्र के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश सोनभद्र परिसर से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें श्री खलीकुज्जमा, मा0 प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्री एहसानुल्लाह खान, मा0 प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी, (रा0लो0अ0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश, (एस0सी0/एस0टी0), गैंगेस्टर एक्ट श्री अचल प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण जनपद सोनभद्र तथा संतोष कुमार चतुर्वेदी, मुख्य शखा प्रबन्धक विष्णु कुमार, मुख्य शाखा प्रबन्धक (ऋण विभाग), भारतीय स्टेट बैंक, रितेश, मुख्य प्रबन्धक पवन असिस्टेंट शाखा प्रबन्धक, विपिन सिंह असिस्टेंट शखा प्रबन्धक, इण्डियन बैंक व यशवन्त कुमार सिंह, एडवोकेट सोनभद्र उपस्थित हुए। उक्त प्रचार वाहन न्यायालय परिसर सोनभद्र से बढ़ौली चैराहा होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सार्वजनिक स्थलों से होते हुए, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य विभिन्न क्षेत्रों तक जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस कर्मी आदि उपस्थित रहे।