राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों और बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
बरेली, 05 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में न्यायिक अधिकारियों और सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों को 8 फरवरी से 10 फरवरी, 2023 तक लगने वाली पेटी ऑफेंस की विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए तथा राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी, 2023 हेतु जारी नोटिस के संबंध में तामिली को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद न्यायाधीश द्वारा उन मुकदमों का चुनाव अधिक से अधिक करने पर जोर दिया गया, जिनमें आदेश सुलह समझौते के आधार पर किए जा सकते हैं ऐसे मुकदमों को चिन्हांकित कर लोक अदालत में निस्तारण के लिए लगाने के आदेश दिए।
बैठक का संचालन नोडल अधिकारी अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार यादव ने किया। नोडल अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा सभी से वार्ता की गई और सभी न्यायिक अधिकारियों से लोक अदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र की। बैंकों से लगाए गए मामलों में जारी हो रहे नोटिस के लिये सभी बैंकों को दिशा निर्देश दिये गए। साथ ही जिन नोटिस का तामिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा सकता है उनके तामिले के लिये भी निर्देश जारी किये गए।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीसौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए सभी बैंकों को नोडल अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैंकों के 8 हजार से ज्यादा नोटिस प्राधिकरण से जारी किये जा चुके हैं, जिनके सफल निस्तारण की उम्मीद है।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश आर्य, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अलका पांडे, श्री आशुतोष, श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता, श्री देवेंद्र कुमार, श्री अनुभव कटियार, सिविल जज श्री विमलेश सरोज, श्री प्रत्यूष प्रकाश, श्री संजय कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पारुल कुमारी, सिविल जज जूनियर डिविजन सुश्री अक्षता, सुश्री मेहा, श्रीमती प्रियंका अंजोर, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री इकराम अली, बैंक की ओर से लीड मैनेजर श्रीमती सुषमा, पंजाब नेशनल बैंक से श्री डीपी आर्य, बैंक ऑफ बड़ौदा से श्री आशुतोष, श्री मनोज कुमार, यूको बैंक से श्री रूद्र गुप्ता, स्टेट बैंक से श्री भूपेंद्र बाल्मीकि, सेंट्रल बैंक से सत्येंद्र पुष्कर के साथ अन्य बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट