राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता एवंअधिकाधिक उपायुक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की बैठक 09 मई को
सोनभद्र,प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी (रा0लो0अ0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) विशेष न्यायाधीश, गैंगस्टर सोनभद्र ने अवगत कराया है कि आगामी 21 मई, 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक एवं अधिकाधिक उपायुक्त प्रकरणों के निस्तारण के लिए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की बैठक 09 मई, 2023 को आयोजित की गयी। बैठक में श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी, मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, श्री ए0के0 पाण्डेय एल0डी0एम0 इण्डियन बैंक व अन्य बैंकों के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहें। बैठक में सचिव, एहसानुल्लाह खान द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक उपयुक्त लम्बित एवं प्री-लिटीगेशन स्टेज पर ऋण सम्बन्धी प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया, इस निमित्त एल0डी0एम0, इण्डियन बैंक सोनभद्र से अपेक्षा की गयी कि वे समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें। एल0डी0एम0 इण्डियन बैंक सोनभद्र द्वारा पूर्व की तुलना में संख्या की दृष्टि से अधिक प्रकरणों के निस्तारण की संभावना प्रकट की गयी। निकाय चुनाव के मतगणना तिथि को ही राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने के कारण, सचिव, द्वारा आग्रह किया गया कि दोनों महत्वपूर्ण कार्यों में संतुलन स्थापित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जायें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र