रूहेलखंड विश्वविद्यालय एवं आई आई एम यूनीवर्सिटी मेरठ के मध्य एम ओ यू
बरेली , 12 दिसम्बर । एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के मध्य एमओयू साइन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार राज्य सरकार के कार्यक्रम Start-Ups में अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा, इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाएं और कौशल विकास प्रशिक्षण पशु कल्याण, महिला और बाल विकास ग्रामीण और साथ ही शहरी विकास के लिए आवंटित किए जाएंगे बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता प्रदान करने के लिए वितरण तंत्र के रूप में काम करने के लिए संस्थागत व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना है। यह उन उम्मीदवारों को एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा जो स्वैच्छिक आधार पर बाजार निर्धारित कौशल में गुणवत्ता परीक्षण का लाभ उठाते हैं। इन रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार तथा आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के मैनेजर इनक्यूबेशन मैनेजर के द्वारा एमजेपीआरयू के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान एमजेपीआरयू कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रोफेसर शोभना सिंह, प्रोफेसर के एस के पांडे, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव रोबिन कुमार, महेश चंद जोशी, तपन वर्मा, शुभी अग्रवाल तथा डॉ कन्हैया कुमार उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।