रूहेलखंड विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

बरेली , 27 दिसम्बर । वीर साहिबजादों के बलिदान दिवस पर कल रूहेलखंड विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक संयोजिका डॉ० ज्योति पाण्डेय ने स्वागत भाषण से किया।उन्होंने इस कार्यक्रम और और इस समाज पर पढ़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अगली प्रस्तुति छात्रा प्रबलीन कौर ने वीर बालको पर एक प्रेरक कविता प्रस्तुत करके दी।कार्यक्रम में वीर साहिबजादों की शहादत पर एक चलचित्र का चित्रण किया गया।माननीय मुख्यमंत्री जी का संभाषण भी वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया।प्रो० पी ० बी० सिंह जी द्वारा सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी गयी।अंत मे कार्यकम की संयोजिका इंदरप्रीत कौर द्वारा ये मोहक कविता प्रस्तुत की गयी।
“चार पुत्र वारे, पंचमी मां वारी,,छेवा वाप वारया,सातवां आप वारया,सत वर के कहते,भाणा मीठा लागे तेरा,सरवंश दानिया वे, देना कौन देवेगा तेरा।।”
कार्यकम में कुलसचिव, प्रो.पी. बी.सिंह, प्रो. एस. एस. बेदी, डॉ., ज्योति पांडे ,प्रो. एस. के. तोमर , डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ. इंद्रप्रीत, डॉ. छवि , डॉ. रामबाबू आदि उपस्थित रहे।संचालन डॉ० विमल कुमार ने किया।।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper