रूहेलखंड विश्वविद्यालय में अटल इनोवेशन सम्मिट 2022का आयोजन
बरेली ,26 दिसम्बर । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में ग्रासरूट इनोवेशन सेल द्वारा रुहेलखंड अटल इनोवेशन सम्मिट 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के .पी. सिंह द्वारा की गई ,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईवीआरआई के असिस्टेंट बिजनेस मैनेजर श्री अच्युत नेमा जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन ,सरस्वती वंदना एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित कर की गई। कुलपति जी ने ग्रासरूट इनोवेशन सेल का शुभारंभ किया और सभी विद्यार्थियों को नए विचार सृजित करने और अभियंत्रिकी,चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया ।वहीं मुख्य अतिथि श्री अच्युत नेमा जी ने स्टार्टअप व एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ डी.डी .शर्मा जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम जहां समाज के लिए लाभकारी है वहीं इससे विद्यार्थियों में भी नए प्रयोग करने की भावना का विकास होता है। इस दौरान विश्वविद्यालय के अलावा अन्य महाविद्यालयों राजश्री कॉलेज ,बरेली कालेज व एसआरएमएस कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे जिन्होंने अपना-अपना नवाचार प्रस्तुत किया जिन पर गहन शोध व मंथन किया गया। फैकेल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर शोभना सिंह जी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की शुभकामनाएं दी ।आई .आर एफ.के समन्वयक डॉ यतेंद्र कुमार जी ने अच्छे आइडियाज को वित्तीय मदद करने के लिए आमंत्रित किया ।कार्यक्रम के उपरांत जुरी पैनल द्वारा मूल्यांकन कर प्रथम द्वितीय व तृतीय क्रमशः नंदिनी (आ एम आर आई) ,अपूर्व सक्सेना व अमित कुमार यादव (एमजेपीआरयू),अमिषा सिंह व अमित कुमार यादव (एमजेपीआरयू)को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किया गया कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में फैकल्टी मेम्बर डॉ.विशाल सक्सेना ,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आशीष जैन ,डॉ.अनिल बिष्ट डॉ. छवी शर्मा, डॉ. अमित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।कार्यक्रम में स्वयंसेवी रूपेश पाण्डेय,हिमांशु दुबे, विपुल सिंह ,पुनीत यादव, अभय सिंह ,नीतीश ,आलोक ,अर्शी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
बरेली से ए सी सक्सेना ।