रूहेलखंड विश्वविद्यालय के एम बी ए विभाग में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन
बरेली, 21जनवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मेनेजमेंट विभाग में कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना (डिजी शक्ति) के तहत एम बी ए के विद्यार्थियों हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 और 2021-22 बैच के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दिए गए टेबलेट का वितरण किया गया । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजय मिश्रा, प्रोफ़ेसर ए के सरकार, प्रोफ़ेसर पी बी सिंह, प्रोफ़ेसर तुलिका सक्सेना, डॉक्टर त्रिलोचन शर्मा, आलोक सक्सेना, डॉक्टर नम्रता यादव दास, डॉक्टर भावना सक्सेना, डॉक्टर मंजुला सिंह, डॉक्टर प्रियंका रस्तोगी, डॉक्टर रोमिता खुराना, वर्षा, डॉक्टर नंदिता शर्मा, रिचा सिंह,राहुल कुमार, नवनीत शुक्ला उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट