रूहेलखंड विश्वविद्यालय में एन एस एस इकाई द्वारा उर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 20 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों एवं स्वयंसेवकों को ऊर्जा की खपत और पर्यावरण पर उसके प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार के निर्देशन में शिविर में भाग ले रहे छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण से संबंधित स्टीकर बनाकर उन्हें विभिन्न स्थानों पर लगे स्विच बोर्ड आदि पर चिपकाया. इस अवसर पर अंकित यादव, मोहित शर्मा, प्रियांशु, नीतिका अरोड़ा, साक्षी आदि का विशेष योगदान रहा.

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper