रूहेलखंड विश्वविद्यालय के शोध निदेशालय में कुलपति की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन

बरेली , 22 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के नेहरू केंद्र स्थित शोध निर्देशालय में कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज,नैनीताल (ARIES)के निदेशक प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी,डॉ मनीष नाजा एवं डॉ इंद्रनील चट्टोपाध्याय उपस्थित रहे।

इस बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय एवं आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज, नैनीताल के मध्य संयुक्त शोध परियोजना,फैकेल्टी मेंबर के विषय पर वार्ता करना, बी टेक ,एम एस सी छात्रों का लघु शोध प्रबंध, संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एरीज के ऐडजंकड़ फैक्लटी नियुक्त करने के संबंध में वार्ता की गई।

इस बैठक में यह तय हुआ कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं एरीज बीटेक, एमएससी, एवं पीएचडी साइंस में मिलकर साथ काम करेंगे। शोध कार्यों में एक इंटरनल सुपरवाइजर रुहेलखंड विश्वविद्यालय का होगा एवं एक्सटर्नल सुपरवाइजर एरीज से हो सकता है।

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह द्वारा यह कहा गया कि एरीज के विद्वान वैज्ञानिक रोहिलखंड विश्वविद्यालय में अपने व्याख्यान दे एवं संयुक्त कार्यशाला एवं कार्यक्रम आयोजित करें। ऐसे सभी शोध के प्रकाशन जो एरीज के सहयोग से होंगे उनमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं एरीज का नाम संयुक्त रूप से दिया जाए। ऐसे सभी शोधार्थी जो रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शोध कर रहे हैं और विज्ञान विषयों में एरीज की वेधशाला में कार्य करना चाहते हैं उन्हें इस हेतु अनुमति प्रदान की जाए। जल्द ही रोहिलखंड विश्वविद्यालय एवं एरीज के बीच एक समझौता अनुबंध किया जाएगा जिसमें विस्तार से इन सभी विषयों का उल्लेख होगा। दोनों संस्थानों की उपलब्धियों को विश्वविद्यालय अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी करेगा।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर शोभना सिंह, प्रोफेसर एस के पांडे, प्रोफेसर एस के तोमर, प्रोफेसर एस एस बेदी, डॉ यतेंद्र कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार, डॉ अमित सिंह, डॉक्टर अतुल कटियार, प्रोफेसर के के महेश्वरी,डॉ छवि शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper