रूहेलखंड विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

बरेली , 22 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का कल समापन हो गया. शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे कि जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गये. शिविर का समापन रक्तदान अभियान के साथ हुआ. इस अवसर पर जिला अस्पताल एवं विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की सहायता से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलसचिव राजीव कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने किया. शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर मृगाकांक्षा शर्मा, आयुष यादव, गौरव एवं मोहित शर्मा का विशेष योगदान रहा.

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper