रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारम्भ

बरेली , 26 फरवरी । भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के प्रायोजन में राष्ट्रीय सेवा क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल कर्नाटका, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कुल 11 राज्यों के 210 स्वयं सेवक और अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं । शिविर के अंतर्गत
विभिन्न विषयों पर परिचर्चा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन व्यक्तित्व को निखारने की दृष्टि से विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पारंपरिक रूप से राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा । शिविर गतिविधियों का औपचारिक उद्घाटन कल महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिह ने किया । कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ,क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार श्रोती, कार्यक्रम समन्वयक सोमपाल सिंह आदि ने सभी राज्यों के स्वयंसेवकों एवं अतिथियों का पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को स्व अनुशासित युवाओं की अध्ययनशाला बताया और उनसे आह्वान किया कि जैसे देश जी 20 महत्वपूर्ण समिट के माध्यम से विश्व का नेतृत्व कर रहा है वैसे ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक देश के युवाओं का नेतृत्व कर आत्मनिर्भर भारत का सपना स्वीकार करें एवं शिविर में आए हुए स्वयंसेवक अपनी सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों से भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते हुए लघु भारत का वातावरण विश्वविद्यालय में बनाएंगे जिसमें सभी का स्वागत है।

बरेलीसे ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper