रूहेलखंड विश्वविद्यालय के संस्कृतिक केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन

बरेली , 02 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कुलसचिव डॉ राजीव कुमार जी रहे । विश्वविद्यालय कल्चरल क्लब एवम विभिन्न राज्यों के स्वयं सेवकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसके माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों एवं परंपराओं का न केवल आदान-प्रदान विद्यार्थियों के मध्य हुआ बल्कि अंत: क्रिया के माध्यम से बच्चों ने आपस में विचारों का आदान-प्रदान भी किया । अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक केंद्र की समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतवर्ष विभिन्न संस्कृतियों का देश है हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां विभिन्न संस्कृतियों और परंपराएं विद्यमान हैं। कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में न केवल जानने का अवसर देता है बल्कि नए और व्यापक अनुभव भी प्रदान करता है। यह हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत तथा धरोहर को जानने और समझने का एक सशक्त माध्यम है। संस्कृतियों की विविधता का ज्ञान एवं सांस्कृतिक कौशलों का विकास विद्यार्थियों में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से ही किया जा सकता है। हम अन्य संस्कृतियों के विषय में, उनके मूल्यों,मापदंडों, रीति रिवाजो, परंपराओं और आदर्शों के बारे में आसानी से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव श्री आनंद मौर्य, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अशोक श्रोतिय, डॉ.सोमपाल सिंह, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ विमल कुमार, तपन वर्मा सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य , र्विभिन्न राज्यों से आए हुए कार्यक्रम अधिकारी, विद्यार्थी एवम गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper