रूहेलखंड विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षकों का छ: दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ


बरेली , 24 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों से आए 44 शारीरिक शिक्षकों का छह दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ हुआ! विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सभागार मे कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति महोदय प्रोफेसर के पी सिंह ने किया! इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार कुलसचिव महोदय की गरिमामय उपस्थिति रही!
माननीय कुलपति महोदय जी ने योग का जीवन में महत्व, एवं योग के द्वारा सामाजिक, आर्थिक, नैतिक एवं व्यक्तित्व को कैसे प्रभावशाली बनाया जा सकता है इस बात को प्रभावशाली ढंग से सभी प्रतिभागियों को बताया!
कुलसचिव डॉ राजीव कुमार जी ने योग से किस प्रकार हम अपने विद्यार्थियों को लाभान्वित कर सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर सोमपाल सिंह जी ने 6 दिनों की रूपरेखा का ब्यौरा रखा, उन्होंने यह भी बताया कि योग प्रशिक्षण में विद्वान योग आचार्यों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, डॉक्टर सोमपाल सिंह जी ने यह भी बताया कि योग के साथ-साथ विश्वविद्यालय में स्थापित विभिन्न खेलों मैं भी सभी प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग करेंगे, साथ ही अनुशासन का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper