रूहेलखंड विश्वविद्यालय एवं वोल्केनी इंस्टीटयूट इजरायल के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षरित

बरेली , 30 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली एवं वोल्केनी इंस्टिट्यूट (Volcani Institute) इजरायल के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गया ।
इस एमओयू के फलस्वरूप वोल्केनी इंस्टिट्यूट एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली विभिन्न प्रकार के ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम, जॉइंट रिसर्च प्रोग्राम के अतिरिक्त फैकल्टी एवं छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलाएंगे। इस एमओयू के फल स्वरुप दोनों देश अपने-अपने जरूरत के विषयों पर शोध को और मजबूत एवं विकसित कर सकेंगे।
इस समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए। इजरायल की तरफ से प्रोफेसर सीगी शार्बी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से ही डॉ अनुज राणा तथा विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर शोभना सिंह, प्रोफेसर विनय रिसीवाल, प्रोफेसर सर्वजीत सिंह बेदी, प्रोफेसर पीबी सिंह, प्रोफेसर संजय मिश्रा, प्रोफेसर एस के पांडे, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, प्रोफेसर यतेंद्र सिंह, प्रोफेसर जेएन मौर्य, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, सुधाकर मौर्य, तपन वर्मा, शुभी अग्रवाल एवं रॉबिन बालियान उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper