रूहेलखंड विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में कैरियर के अवसर पर सेमिनार का आयोजन
बरेली ,09 मई । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग में कल उच्च शिक्षा में कैरियर के अवसरों पर एक सेमिनार का आयोजन माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर के पी.सिंह के प्रोत्साहन पर किया गया, जिसमे विज्ञान के परास्नातक एवं पी. एच. डी. के शोध छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के वक्ता डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह , रसायन विज्ञान और जैव रसायन संस्थान, फ्री यूनिवर्सिटी, बर्लिन जर्मनी, रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुधीर कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम उच्च शिक्षा में यूरोप के विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान केंद्रों में छात्रवृत्ति सहित प्रवेश प्रक्रिया पर केंद्रित रहा। यूरोप में खासकर जर्मनी के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के मुख्य मानक एवं छात्रवृत्ति के आवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई।
सेमिनार स्नातकोत्तर एवं पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया। विद्यार्थियों द्वारा आशा जताई गई कि भविष्य में विभाग में इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट