रूहेलखंड विश्वविद्यालय में इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय वर्कशाप का समापन
बरेली , 15 मई ।महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कल दो दिवसीय इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट पर आधारित स्टूडेंट वर्कशॉप का समापन हो गया।
यह वर्कशॉप सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित था।
वर्कशॉप में सेबी के राष्ट्रीय ट्रेनर मिस्टर नवाब उद्दीन ने एमबीए के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को इन्वेस्टमेंट संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराया। वर्कशॉप का उद्देश्य इन्वेस्टमेंट की जरूरत, सिक्योरिटी मार्केट से संबंधित सभी जानकारी, म्यूच्यूअल फंड्स, निवेश के समय बरती जाने वाली सुरक्षा, निवेशक की सुरक्षा एवं शिकायत संबंधी जानकारी, शिकायत निपटान और सेबी में विद्यार्थियों का भविष्य था। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय मिश्रा, प्रोफेसर ए के सरकार, प्रोफेसर पी बी सिंह, प्रोफ़ेसर राजकमल, प्रोफेसर तूलिका सक्सेना, डॉ नम्रता यादव दास, डॉक्टर मंजुला सिंह, डॉ भावना सक्सेना, डॉ रोमिता खुराना, डॉ प्रियंका रस्तोगी, डॉक्टर नंदिता शर्मा, राहुल कुमार वर्षा, रिचा सिंह, बाला प्रताप सिंह, नवनीत शुक्ला समेत एमबीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट