रूहेलखंड विश्वविद्यालय में कम्युनिकेशन स्किल्स एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर छह दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ

बरेली , 20 मई । ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल रोहिलखंड विश्वविद्यालय के तत्वाधान में कम्युनिकेशन स्किल्स एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर छह दिवसीय कार्यक्रम का कल शुभारंभ हुआ । इस विषय का प्रस्तुतीकरण श्री मनोहर सिंह चौहान ने किया जो एक्सीलेंट अकादमी बरेली से सम्बद्ध हैं एवं इस विषय के विशेषज्ञ हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग जैसे कार्य क्षेत्र में वाद संवाद स्थापित करने की कला का ज्ञान दिया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर विनय ऋषिवाल जी ने बताया कि इन छह दिवसों के अंतर्गत यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग संकाय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन,कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग विभागों एवं प्रबन्धन संकाय के एमबीए विभाग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए निरंतर आयोजित किया जा रहा है तत्पश्चात उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी विभागों के विभिन्न शिक्षक उपस्थित रहे।

 

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper