रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन एवं एम आई ई टी मेरठ के मध्य एम ओ यू साईन
बरेली , 15 दिसम्बर । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पांचाल संग्रहालय में स्थित प्रेक्षा गृह में रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन तथा एम आई ई टी ग्रुप मेरठ के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के कार्यक्रम स्टार्ट अप्स के अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ साथ बरेली तथा आसपास के मंडल मे इनक्यूबेसन तथा इनोवेशन को बढावा देना होगा। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की भिन्न-भिन्न योजनाएं और कौशल विकास प्रशिक्षण, पशु कल्याण, महिला और बाल विकास ग्रामीण और साथ ही शहरी विकास के लिए आवंटित किए जाएंगे बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता प्रदान करने के लिए वितरण तंत्र के रूप में काम करने के लिए संस्थागत व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
यह समझौता प्रदेश के युवा उम्मीदवारों और तकनीकी, प्रबंधिकी, फार्मेसी इत्यादि के छात्रों को एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा जो स्वैच्छिक आधार पर बाजार निर्धारित कौशल में गुणवत्ता परीक्षण का लाभ उठाते हैं । इस एमओयू को रूहेलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ यतेंद्र कुमार तथा एम आई ई टी ग्रुप मेरठ के वाईस चेयरमैन श्री पुनीत अग्रवाल ने एमजेपीआरयू के माननीय कुलपति प्रो• के•पी• सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया। इस दौरान एमजेपीआरयू के कुलसचिव डॉ• राजीव कुमार जी,रूहेलखण्ड इनक्यूबेसन फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रो• शोभना सिंह, प्रोफ़ेसर संजय मिश्रा, एस•के•पांडे, प्रोफ़ेसर विजय यादव, डॉक्टर विशाल सक्सेना, प्रोफ़ेसर एस के तोमर, डॉक्टर अतुल कटियार, डॉक्टर पवन सिंह, डॉक्टर आशुतोष प्रिय, डॉक्टर हेमंत शुक्ला, डॉक्टर संजय पटेल, प्रोफ़ेसर ऋशेंद्र वर्मा, आरआईएफ के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव श्री रोबिन कुमार, इनक्यूबेशन मैनेजर सुश्री शुभी अग्रवाल, एम आई ई टी मेरठ के इनक्यूबेशन मैनेजर श्री रेहान अहमद, विश्वविद्यालय मीडिया सेल से श्री तपन कुमार, वरुण कुमार सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। एम ओ यू साईन करने से पूर्व प्रेक्षा गृह में एक इन्क्यूबेशन एवं एंटरपेन्योरशिप विषय पर छात्र छात्राओं शिक्षकों को इन्क्यूबेशन के प्रति जा गरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके बीज वक्ता एम आई ई टी ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री पुनीत अग्रवाल रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में अपने आस पास की बिजनस अवसर को चिन्हित कर स्टार्ट अप्स शुरू करने हेतु प्रेरित किया । उनके अनुसार बरेली के स्मार्ट सिटी बनने से विश्विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नए नए असवर सामने आने लगे है। जिन पर सभी को ध्यान देना चाहिए। इसी प्रकार से ही भविष्य में भारत को फाइव ट्रिलियन इकॉनमी वाला देश बनाया जा सकता है। आर आई एफ के सी ओ ओ डॉक्टर यतेन्द्र ने फाउंडेशन के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और उनके आईडिया को फाउंडेशन द्वारा मिलने वाले सभी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। माननीय कुलपति जी ने नोएडा में होने वाले G20 समिट में आर आई ऍफ़ और विश्विद्यालय की एक टीम भेजने की बात की जिसके द्वारा वहां पर आर आई ऍफ़ द्वारा संचालित सभी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जा सकेगा। आगामी 15 फ़रवरी को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर तीन आईडियाथोन, हैकाथोन और विभिन स्टार्ट अप्स हेतु प्रादेशिक स्तर की बेस्ट आईडिया प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के स्टेट मेंटर श्री नवनीत कुमार शुक्ला ने किया।
बरेली से ए सी सक्सेना ।