रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय और सीएसआईआर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की साथ करेंगे शोध एवं तकनीकी विकास

बरेली: रोहिलखंड विश्वविद्यालय एवं सीएसआईआर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की‌ एमओयू के तहत विभिन्न क्षेत्रों जैसे आपदा न्यूनीकरण ,फायर इंजीनियरिंग ,सामग्री एवं संरचना, पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणी ऊर्जा का उपयोग ,कंप्यूटर मॉडलिंग और सिमुलेशन आधारित क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के अनुसंधान एवं विकास की ओर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। डॉ टी यू सिद्दीकी ने बताया कि एमओयू के माध्यम से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम , ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, विभिन्न प्रकार के सेमिनार एवं संगोष्ठी का संयुक्त आयोजन करेंगे। इस प्रकार के समझौते से विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के छात्र बहुत लाभान्वित होंगे एवं उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाने में सहायक होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह एवं रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार ने इस प्रकार के एमओयू के लिए बधाई एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper