लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर लगेगी एलईडी स्क्रीन, पता चल जाएगा कब आएगी ट्रेन
लखनऊ: लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों को उनकी ट्रेनों के बारे में जानकारी प्लेटफार्म का बाहर ही पता चल जाएगा। ट्रेनों की जानकारी के लिए स्टेशन के बाहर तीन बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल चारबाग स्टेशन की तीन अलग-अलग लोकेशन पर एलईडी स्क्रीन लगाएगा।
चारबाग रेलवे स्टेशन के नौ प्लेटफार्मों से रोजाना 260 के आसपास ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों की जानकारी के यात्रियों को अभी फर्स्ट क्लास प्रवेश हाल और सेकेंड क्लास प्रवेश हाल जाना होता है। कई बार यात्री जब यहां पहुंचते हैं तो पता चलता है कि उनकी ट्रेन घंटो लेट है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में भटकना पड़ता था।
यहां-यहां लगेगी एलईडी स्क्रीन
उत्तर रेलवे प्रशासन स्टेशन के बाहर तीन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाएगा। जिसमें रेलवे न्यायालय के पास, पार्सल घर और पार्किंग में स्क्रीन लगेगी। इन स्क्रीन में ट्रेन के आने का समय और उनके प्लेटफार्मो की जानकारी होगी। दूसरे चरण में ट्रेनों के आरक्षण चार्ट को भी इस स्क्रीन से जोड़ा जाएगा।