लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस का 31 जनवरी से तीन स्टॉपेज बढ़ा
लखनऊ ब्यूरो। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 31 जनवरी से 15113-15114 लखनऊ जंक्शन-छपराएक्सप्रेस का तीन स्टॉपेज बढ़ा दिया है। यह स्टॉपेज प्रायोगिक तौर पर बढ़ाए गये हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 31 जनवरी से तीन अतिरिक्त स्टेशनों पर रुकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए ट्रेन की समय सारिणी और संचालन में परिवर्तन कर दिया है। अब यह ट्रेन रास्ते में गोपालगंज, दिघवा दुबौली एवं मढ़ौरा स्टेशनों पर भी रुकेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 15113 लखनऊ जंक्शन-छपरा कचहरी 31 जनवरी से गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.51 बजे पहुंचकर 6.53 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 7.44 बजे पहुंचकर कर 7.46 बजे छूटेगी तथा मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 8.44 बजे पहुंचकर 8.46 बजे छूटेगी।
वहीं, वापसी में ट्रेन 15114 छपरा कचरी-लखनऊ जं. मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर शाम 7.24 बजे पहुंचकर 7.26 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 8.20 बजे पहुंचकर कर 8.22 बजे छूटेगी तथा गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर रात 9.08 बजे पहुंचकर 9.10 बजे छूटेगी और लखनऊ जंक्शन निर्धारित समय पर पहुंचेगी।