लखनऊ में एक ही नंबर से चल रही हैं दो गाड़ियां, छात्रा ने शिकायती पत्र देकर पुलिस को कराया अवगत
लखनऊ: लखनऊ पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कुछ लोग इससे बचने के लिए अपनी गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब कल्याणपुर निवासी आयुषी राज के मोबाइल पर उसकी स्कूटी का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज देखकर वह अवाक रह गई क्योंकि उसकी स्कूटी तो उस वक्त घर में खड़ी थी। चालान की प्रति निकालने पर पता चला कि उक्त नम्बर प्लेट को किसी ने अपनी मोटर साइकिल में लगा रखा है, जो कि बिना हेलमेट वाहन चला रहा था। फिलहाल आयुषी राज ने एसपी ट्रैफिक को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत करा दिया है।
शिकायती पत्र में आयुषी राज ने कहा है कि 21 फरवरी 2022 को सुबह के समय उसके फोन पर एक संदेश आया की उसकी स्कूटी का चालान हो गया। जबकि उसकी मोटरसाइकिल उसके पास कल्याणपुर में थी। चालान की प्रति निकालने पर पता चला उक्त नम्बर प्लेट को किसी ने अपनी मोटर साइकिल में लगा रखा है, जो कि बिना हेलमेट वाहन चालाते हुए चालान सं०- UP83903220221192423, दिनांक 21.02. 2022 को रूपया 1000.00 काटा गया। इस दौरान उसे पता चला की उसकी स्कूटी का नंबर दूसरी मोटरसाइकिल पल्सर पर लिख रखा है।