लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस “गोमती ज्ञान प्रवाह” का कल से शुरू

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (ITBA) लखनऊ व आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर (AIFTP) मुंबई द्वारा कल से आज लखनऊ के होटल हिल्टन गार्डन इन्, विभूति खंड, गोमती नगर में दो दिवसीय टैक्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है l कांफ्रेंस का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट श्री राजेश बिंदल जी द्वारा किया जायेगा

दो दिवसिय इस सेमिनार में 6 टेकनीकल सेशन होंगे है जिनमे आयकर व् जी.एस.टी की तमाम कानूनी पेचेदिगियों/विसंगतियो पे विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी व उसका एक प्रतिवेदन सरकार को भी भेजा जायेगा ताकि व्यापारी व् टैक्स पेयर्स को आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके l

कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संघटन, कॉर्पोरेट घराने, टैक्स प्रोफेशनल्स व करदाताओ द्वारा हिस्सा लिया जायेगा l

मीडिया समिति के चेयरमैन श्री दिलीप यशवर्धन ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन देश के विभिन्न शहरो में लगातार किये जाते है तथा व्यापारियो और करदाताओ को आ रही कानूनी व व्यवाहरिक समस्यओं को सरकार तक पहुचा कर उनका समाधान कराया जाता है l AIFTP और AITB लगभग 75 वर्ष पुरानी संस्थाएं है और इनका मुख्य उद्देश्य टैक्स कानूनों पर चर्चा करके उनकी कमियों को दूर कराना है l इन संस्थाओ के कई सदस्य जज व तमाम संवैधानिक पदों पर चयनित हो चुके है l

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper