लखनऊ मेट्रो ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिल कर मदर्स डे पर माताओं को किया सम्मानित

लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर हर्ष एवं उल्लास के साथ मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिल कर माओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। स्टेशन पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चों ने माओं के लिए डांस किया एवं कविताएं सुनाई जिसे देख उनके चेहरे खिल उठे। इसके अतरिक्त स्टेशन पर सुश्री प्रणिका भट्ट द्वारा मनमोहक नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसको यात्रियों ने देख खूब सराहना की।

लखनऊ मेट्रो ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर ही 13 से 14 मई के बीच दो दिवसिय मदर्स डे कार्निवल का भी आयोजन किया। कार्निवल में स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ से जुड़ी महिलाओं एवं माओं को मौका दिया गया है। कार्निवल
के आखिरी दिन मदर्स डे मनाने निकले लोगों ने स्टेशन पर लगे स्टॉलों में हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे जूट के बैग, आभूषण, घर सजाने का समान आदि की जमकर खरीदारी की।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि यूपीएमआरसी पूर्व में विभिन्न अवसरों पर कार्निवाल का आयोजन करता रहा है। लखनऊ मेट्रो में, हम छोटे व्यापारियों को विभिन्न अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। मदर्स डे एक ऐसा विशेष अवसर है और पूरी दुनिया में मातृत्व की भावना का सम्मान करने के लिए हमने आज ये आयोजन किए। लखनऊ मेट्रो इन महिला उद्यमियों को नई ऊंचाइयां हासिल करने की दिशा में उनके सकारात्मक प्रयासों के लिए समर्थन देना जारी रखेगी। मैं इनकी इच्छा शक्ति को सलाम करता हूं जो उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रेरित करती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper