लखनऊ मेट्रो ने 8 वर्षीय बिछड़ी बच्ची को मां से मिलवाया
लखनऊ मेट्रो ने एक बार फिर से यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पर पहुंचाने की जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए एक बिछड़ी बच्ची को उसकी मां से मिलवाने का काम किया। लखनऊ मेट्रो स्टाफ की तत्परता, लगन एवं यात्री सेवा की जिम्मेदारी के एहसास के बदौलत इस कार्य को सफलता पूर्वक किया गया।
दरअसल, आज यानि 04 अप्रैल 2022 को एक महिला यात्री अपनी 8 वर्षीय बच्ची के साथ कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर बच्ची ट्रेन से उतर गई लेकिन उसकी मां गलती से आईटी मेट्रो स्टेशन चली गईं। बच्ची को मेट्रो स्टेशन पर अकेला देख वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने बच्ची को स्टेशन कंट्रोलर के पास सुरक्षित पहुंचा दिया। इसके बाद बच्ची को उसकी मां से मिलवा कर उन्हें सौंप दिया गया।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, श्री कुमार केशव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का संपूर्ण स्टाफ़ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इस कसौटी पर लखनऊ मेट्रो के कर्मचारी हमेशा ही खरे उतरे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये घटना इस बात का सबूत देती है कि लखनऊ मेट्रो की पूरी टीम यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।