लड़कियां जरूर ट्राई करें Hand Watch के यूनिक डिजाइन्स
वाच एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो टाइम बताने के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी भी बयां करती है। स्टाइलिश लुक के लिए वाच जरूर पहनें। चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक हैंडवाच डिजाइन्स दिखाएंगे जो हर लड़की के एक्सेसरजी बॉक्स में शामिल होना चाहिए। इनमें आप डेली रूटीन से लेकर पार्टीवियर वाच के डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।
गर्ल्स के लिए कुछ यूनिक हैंडवाच डिजाइन्स
– डिफरेंट लुक के लिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स ब्रेसलेट वाच पहन सकती है। लैदर बेल्ट वाली वाच पर्सनैलिटी को डिसेंट लुक दे सकती है।
– कफ वाच भी अपने कलेक्शन में जरूर रखें। यह वेस्टर्न वियर्स के साथ खूब जंचती है।
– स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्ट्स वाच अच्छा विकल्प है।
– रेगुलर पहनने के लिए मैटल वाच खऱीदें।
– पार्टी व फंक्शन के मौके पर ज्यूल्ड वाच पहन सकती है।
– आउटफिट्स से मैच करती कलरफुल वाच भी फ्रेश लुक के लिए ट्राई कर सकती है।
– कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स रिबन स्टाइल वाच भी ट्राई कर सकती है।
– गर्लिश लुक के लिए फ्लोरल प्रिंटेड वाच काफी सूट करेगी।