विंध्याचल कार्यकारी निदेशक एकादश ने मीडिया एकादश को मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच में हराया

विंध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल जहा विद्युत उत्पादन मे अग्रणी है वही सामाजिक विकास एवं खेल कूद की गतिविधियों मे भी अग्रणी भूमिका निभा रही है इसी कड़ी मे विंध्याचल परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम मे स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित विंध्याचल कार्यकारी निदेशक 11 तथा मीडिया 11 के बीच सभवना मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस सद भावना मैच में विंध्याचल कार्यकारी निदेशक 11 ने मीडिया 11 को 40 रनों से पराजित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मे रूप में विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक सुभास चन्द्र नायक तथा मुख्य महा प्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण ई सत्य फनी कुमार ने मैच का दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया टास विंध्याचल कार्यकारी निदेशक 11 के कप्तान अपर महाप्रबन्धक मां संसा. स्नेहशीर्ष भट्टाचार्या ने जीत कर पहले बल्ले बाजी का फैशला किया पहले बल्ले बाजी करते हुये कार्यकारी निदेशक 11 की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 107 रन बनाए मीडिया 11 की ओर से दीरज सिंह बघेल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुये 5 कैच पकड़े 108 रनों के लक्ष्य को लेकर उत्तरी मीडिया 11 की तीन निर्धारित 12 ओवर में मात्र 60 रन ही बना सकी समापन अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित सुजय कर्माकार महाप्रबंधक ग्रीन केमिकल तथा महाप्रबंधक ए डी एम आशुतोष सत्यापथी ने विजेता टीम विंध्याचल कार्यकारी निदेशक 11 के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान कर तथा विजेता एवं उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper