विकास खण्ड कार्यालय, शेरगढ़ में तीन सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
बरेली: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के 34 जनपदों के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के सामाजिक एवं आर्थिक सुधार के निम्न बिन्दुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वयन कराने के संबंध में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 3 सितम्बर, 2022 को विकास खण्ड कार्यालय, शेरगढ़ में किया जाएगा। उक्त रोजगार मेले में नॉन टेक्निकल कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेलें को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक बेरोजगारों तथा कम्पनियों को रोजगार मेलें में प्रतिभाग कराने के निर्देश प्रदान किये गए है। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी शेरगढ़ द्वारा विकास खण्ड के प्रधानों को इस रोजगार मेलें में ग्रामों के योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्रतिभाग कराने के लिए सूचित किया जाए। इस रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण तथा मेला आई0डी0 6305 पर आवेदन करें।
जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से दिनांक 3 सितंबर, 2022 को विकास खण्ड कार्यालय, शेरगढ़ में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करें । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0581-3510061 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री त्रिभुवन सिंह ने दी है।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट