विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिये हुई रवाना
बरेली, 11 मई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाई जा रही आगामी 21 मई, 2023 की राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए सालसा लखनऊ से आई मोबाइल वैन को बरेली में जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया की मोबाईल बैन का उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर जनता को विधिक जानकारी और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिसके लिए माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से आई मोबाइल वैन को आज जिला जज द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहर व सभी तहसीलों में प्रचार के लिए रवाना किया गया।
प्रचार के पहले दिन मोबाइल वैन ने सदर तहसील, शहर के मुख्य मार्गों, बहेड़ी और नवाबगंज तहसील में जाकर जनता को लोक अदालत की जानकारी दी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में जनता के बीच जाकर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा पंपलेट बाटकर प्रचार किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा संचालित मोबाइल वैन 10 मई व 12 मई, 2023 को प्रचार दौरे पर रहेगी, जिसमें शहर और समस्त तहसीलों में जाकर नालसा व सालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मोबाइल वैन की रवानगी के लिये जिला जज के साथ अपर जिला जज श्री हरेंद्र बहादुर सिंह, श्री अंगद प्रसाद, नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री अरविंद कुमार यादव, श्री उत्कर्ष यादव, श्री तबरेज अहमद, श्रीमती प्रतिभा सक्सेना, श्री निर्दोश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश आर्या, सिविल जज श्रीमती श्वेता यादव, श्री शीलवंत, एसीजेएम श्रीमती साधना गुप्ता आदि न्यायाधीशों के साथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से श्री शुभेंद्र पाराशरी, श्री एहसान खान, पीएलवी श्री रजत गुप्ता, श्री शुभम राय, श्री सुधीर उपाध्याय, श्री पुष्पेंद्र यादव और ज्वाला देव अग्रवाल उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट